भारत का एक बहुत बड़ा वर्ग पाकिस्तान और नेपाल को गालियां दे रहा है कि ये दोनों देश चीन के हाथों बिक गए पर जब बात कांग्रेस राज में हिंदुस्तान की आती है तो इनके मुंह पर ताले लग जाते हैं।
इस माँ बेटे की पार्टी ने खुले तौर पर चीन के साथ पैसों के बदले कुछ गुप्त समझौते किये थे जो अब धीरे धीरे बाहर आ रहे हैं। जानकार सूत्रों के हवाले से इनके स्विस बैंकों में पड़े अकूत धन को इन्होंने समय रहते पहले USA और फिर चीनी बैंकों में शिफ्ट कर दिया था। चीन अब उस धन पर कुंडली लगाए बैठ है और पूरी कांग्रेस पार्टी को ब्लैकमेल कर रहा है। आज बिना सोचे जो पप्पू एंड पार्टी चीन के समर्थन में बयान दे रही है यह उसी ब्लैकमेलिंग का परिणाम है।
पैसा तो चीन हड़प ही चुका है जिसका जिक्र भी माँ बेटा पार्टी नहीं कर सकती क्योंकि जिक्र करने पर इनके लिए हिंदुस्तानी जेलों के दरवाजे खुल जाएंगे। चीन हमेशा इसी तरह से पहले किसी भी देश के नेतृत्व को फँसाता है फिर उसे ब्लैकमेल कर सदा के लिए अपना गुलाम बना लेता है। श्री लंका का राजपक्षे, नेपाल का ओली, पाकिस्तान का बाजवा इसके ताजा उदाहरण हैं।
यह हमारे देश की किस्मत ही थी कि हमें मोदी जैसा नेतृत्व मिल गया जिसे खरीदना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था।
तो दोस्तों याद रखो अगर स्वाभिमान से भरा, स्वालम्बी, सुदृढ और महानायक देश जो दुनिया को लीड कर सके चाहिए तो हमें अगले 10 वर्ष तक मोदी के पीछे दृढ़ता से खड़ा रहना है।
जय माँ भारती।