महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता बोलना संविधान के विरुद्ध है |

मन में एक सवाल हैं, जवाब जरूर दीजिए गा, हिंदुस्तान के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कैसे महात्मा गांधी के पहले से हिंदुस्तान था वह राष्ट्रपिता कैसे हुए? अगर  हिंदुस्तान का निर्माण उन्होंने किया होता तब  वह राष्ट्रपिता हो सकते थे हां पाकिस्तान के राष्ट्रपिता जिन्ना और गांधी दोनों हो सकते हैं,
 और इससे संबंधित सवाल मेरा भी है, कि जब हमारा संविधान का अनुच्छेद – 18(1) कहता है कि राज्य, सेना या विद्या संबंधी के अतिरिक्त ना  कोई उपाधि दे सकता है ना कोई उपाधि धारण की जा सकती है फिर ये राष्ट्रपिता की उपाधि कैसे दे दी गई ?
किसी को भी हमारा बाप चाचा बना दिये.